बरेली: साप्ताहिक बंदी के बाद शहर में लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को शहर में कई जगह जाम की समस्या बनी रही, जिससे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी। यातायात नियमों का पालन लोग सही से नहीं करते हैं, जहां जगह मिलती है, वहीं अपने वाहनों को घुसा देते हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है। चौराहा न. …

बरेली, अमृत विचार। साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को शहर में कई जगह जाम की समस्या बनी रही, जिससे लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी। यातायात नियमों का पालन लोग सही से नहीं करते हैं, जहां जगह मिलती है, वहीं अपने वाहनों को घुसा देते हैं, जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है।

श्यामगंज चौराहा पर लगा जाम।

चौराहा न. 1 श्यामगंज चौराहा
श्यामगंज चौराहे पर सोमावार को 11:15 बजे जाम लगा हुआ था। ऑटो चालकों की मनमानी से जाम लग जाता है। वहीं बीच सड़क पर ऑटो और ई-रिक्शा में सवारियां बैठाते हैं, जिससे थोड़ी देर में जाम लग जाता है। एक तरफ की सड़क पर गड्डे होने के कारण वाहन धीरे-धीरे चलते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन रही थी। जब ज्यादा जाम लग जाता है तब यातायात पुलिस कर्मी सक्रिय होकर जाम को खुलवाते हैं। श्यामगंज में दुकानों में सामाना लाया और पहुंचाया जाता है, जिससे इन ठेलों के कारण भी जाम की स्थिति बन जाती है।

चौराहा न. 2 पटेल चौक
पटेल चौक पर सुबह 11:34 बजे भारी जाम लगा था। इसका सबसे बड़ा कारण चौपुला की ओर जाने वाली एक साइड की सड़क नहीं बनाई गई है। नगर निगम की ओर जाने वाली सड़क पर चौराहे पर ही गड्डा खोदने के बाद भरा नहीं गया, जिससे नगर निगम की ओर आने-जाने वाले वाहनों को एक साइड से ही निकलना पड़ता है। रोडवेज बस अड्डे पर बसों का संचालन भी इसी मार्ग से होता है। पटेल चौक पर जाम लगने के बाद पुलिस के नियंत्रण में नहीं रहा। यातायात पुलिसकर्मी जूझ रहे थे लेकिन जाम खुलवाने में नाकाम रहे। उसके बाद चौकी इंचार्ज ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जाम खुलवाया।

कुतुबखाना चौराहा पर लगा जाम।

चौराहा न. 3 कुतुबखाना चौराहा
कुतुबखाना में शहर का पुराना बाजार है। सोमवार दोपहर 11:55 बजे कुतुबखाना चौराहे पर जाम लगा था। यहां पर सड़क चौड़ी नहीं है और ऊपर से ग्राहक अपने वाहनों को दुकान के सामने खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं। इस कारण सड़क से निकलने वाले लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। दो दिन बाजार बंद रहने के कारण सोमवार को लोग खरीददारी करने पहुंचे, जिससे उन्हीं लोगों की जल्दबाजी से जाम लग था। ग्राहक अपने वाहनों को निकालने के चक्कर में जाम लगा देते हैं। दुकानों पर सामान पहुंचाने वाले ठेले वाले भी जाम के लिए जिम्मेदार हैं।

संबंधित समाचार