हल्द्वानी: एसटीएच में हुई मारपीट में तीमारदारों और डॉक्टर-स्टाफ पर रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में हुए बवाल में पुलिस ने तीमारदारों के साथ ही डॉक्टर-स्टाफ पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच के लिए अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सोमवार रात अस्पताल में एक मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर और तीमारदारों के बीच विवाद हो गया था। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल में हुए बवाल में पुलिस ने तीमारदारों के साथ ही डॉक्टर-स्टाफ पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना की जांच के लिए अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। सोमवार रात अस्पताल में एक मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टर और तीमारदारों के बीच विवाद हो गया था। विवाद गहराने के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।
मंगलवार को दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पीजी रेजिडेंट नवीन सेमवाल ने तहरीर में आरोप लगाया कि इमरजेंसी में कुछ लोगों ने डॉक्टर्स के साथ अभद्रता की। उन्हें समझाने का प्रयास किया तो अंजाम भुगतने और जाने से मारने की धमकी देकर चले गए। कुछ देर बार तीमारदार के साथ 20-30 लोग अस्पताल में आ धमके। इन लोगों ने डॉक्टर्स से मारपीट की। आरोप है कि इससे पहले तीमारदारों ने एक महिला डॉक्टर को घेर कर गाली-गलौज की।
दूसरी ओर तीमारदार डहरिया निवासी योगेश मौर्य ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और विरोध पर मारपीट का आरोप लगाया है। योगेश के अनुसार वह पिता प्रेमशंकर मौर्य का स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि विरोध पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अभद्रता की तो उन्होंने परिचितों को बुला लिया। डॉक्टर से वार्ता का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। सुरक्षा कर्मियों ने लाठियों से पीटा। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।
तीमारदारों पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
तीमारदारों पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा, ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मियों से मारपीट, महिला डॉक्टर से अभद्रता समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाल ने बताया कि डॉक्टर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 332, 353, 354, 504, 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। संगीन अपराध के आरोपी तीमारदारों पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी है।
बवाल से मरीज और तीमारदार दहशत में
एसटीएच में हुए बवाल से भर्ती मरीज और तीमारदार दहशत में आ गए। अस्पताल में हुई अराजकता के बाद भर्ती मरीजों और तीमारदारों की परेशानी और बढ़ गई। घंटों तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। इसके चलते मरीज और तीमारदार रातभर आतंकित और सशंकित रहे। दूसरी ओर मारपीट से डॉक्टर और स्टाफ में भी भय का माहौल बन गया था। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
अस्पताल की आंतरिक कमेटी भी करेगी जांच
हल्द्वानी। अस्पताल की आंतरिक कमेटी भी घटना की जांच करेगी। कॉलेज प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। प्राचार्य का कहना है कि अस्पताल में हुई इस घटना की जांच के लिए आंतरिक कमेटी बनाई है। एमएस डॉ अरुण जोशी का कहना है कि अस्पताल में अराजकता की घटना गंभीर है। कमेटी गंभीरता के साथ निष्पक्ष जांच करेगी।
