यामी गौतम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट’ का किया ऐलान
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म ‘लॉस्ट’ में काम करती नजर आयेंगी। यामी गौतम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट’ का ऐलान किया है। यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, “पेश है एक और दमदार और रोमांचकारी …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म ‘लॉस्ट’ में काम करती नजर आयेंगी। यामी गौतम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट’ का ऐलान किया है। यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है।
उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, “पेश है एक और दमदार और रोमांचकारी कहानी, जो आज के समय में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है, लॉस्ट।”
Here comes another hard-hitting & thrilling tale that's more relevant than ever in today's time, #Lost. Helmed by @aniruddhatony and starring me, #PankajKapur, @R_Khanna, @neilbhoopalam, @PiaBajpai and @tusharpandeyx.
Filming begins soon! pic.twitter.com/xq7UvNt9Tn— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) July 13, 2021
फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर और राहुल खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनेगी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में नजर आएंगी। ‘लॉस्ट’ की कहानी कोलकाता में सेट की गई है। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं।
