बरेली: फोन चोरी के शक में बंधक बनाकर किशोरों को लगाया करंट
बरेली, अमृत विचार। डेयरी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी के शक में 21 वर्षीय युवक व चार किशोरों को बंधक बना लिया। जिसके बाद उनको करंट लगाकर जान से मारने की धमकी दी। परिवार वालों को सूचना मिली तो वे आनन-फानन में पुलिस लेकर आरोपी की डेयरी पर पहुंचे। इससे पहले …
बरेली, अमृत विचार। डेयरी संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी के शक में 21 वर्षीय युवक व चार किशोरों को बंधक बना लिया। जिसके बाद उनको करंट लगाकर जान से मारने की धमकी दी। परिवार वालों को सूचना मिली तो वे आनन-फानन में पुलिस लेकर आरोपी की डेयरी पर पहुंचे। इससे पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने पांचों को बंधनमुक्त कराकर परिवार वालों को सौंपा। युवक की मां ने आरोपियों के खिलाफ बारादरी पुलिस को तहरीर दी है।
बारादरी क्षेत्र के श्यामगंज की चीनी वाली गली निवासी रजनी पत्नी जयदेव एक निजी अस्पताल में नौकरी करती हैं। बुधवार सुबह वह अपने काम पर चली गईं। इसी दौरान उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन करके बताया कि उनके बेटे अंकित (21) के साथ इलाके के डेयरी संचालक अवधेश कुमार यादव, उसके चाचा, पत्नी, मुकेश कालिया व संजय खंडेलवाल ने मारपीट की और बेटे को घर से उठाकर ले गए हैं।
सूचना मिलते ही वह डेयरी पर पहुंची जहां उनके बेटे व अन्य किशोरों को आरोपियों ने रस्सी से बांधकर रखा था। उन्होंने बेटे को छोड़ने के लिए कहा तो सभी को छोड़ने के लिए 25-25 हजार रुपये की मांग भी की। इससे वह डर गईं और बेटे के कहने पर महिला श्यामगंज पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक व अन्य किशोरों की रस्सी खोलकर उन्हें बंधन मुक्त करवाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
महिला ने बताया कि उनका बेटा नोएडा में नौकरी करता था लेकिन लाकडाउन में नौकरी चली गई थी तो वापस घर आ गया था। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद किशोरों ने बताया कि आरोपियों ने उसे करंट दिए थे। गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की तहरीर के आधार पर बारादरी पुलिस ने डेरी मालिक अवधेश यादव व उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
