अमेठी: बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई बस, एक की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में शुक्रवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक प्राइवेट बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस का शीशा तोडकर यात्रियों को किसी तरह राहगीरों और फुर्सतगंज के दुकानदारों ने पुलिस के साथ मिलकर निकाला। बस की …

अमेठी। अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में शुक्रवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक प्राइवेट बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो कर पलट गई। बस का शीशा तोडकर यात्रियों को किसी तरह राहगीरों और फुर्सतगंज के दुकानदारों ने पुलिस के साथ मिलकर निकाला। बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, बस में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दो यात्रियों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सभी घायल यात्रियों का फुरसतगंज सीएचसी में इलाज चल रहा है।

बस के चालक के अनुसार बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस की चपेट में आने से बाइक सवार सियाराम उम्र लगभग 21 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। बताते है मृतक सियाराम सुबह रायबरेली मजदूरी करने के लिए अपनी बाइक से जा रहा था। सभी घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने 2 यात्रियों की हालत नाजुक देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। फुरसतगंज थाना प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि घायलो को सीएचसी जायस पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा और दो अन्य जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।

संबंधित समाचार