देहरादून: सरकारी कार्यालयों में अब शत-प्रतिशत रहेगी उपस्थिति

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अब शत-प्रतिशत रहेगी। शासन के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। नए आदेश के अनुसार पूर्व में कोविड महामारी के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों …
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अब शत-प्रतिशत रहेगी। शासन के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं।
नए आदेश के अनुसार पूर्व में कोविड महामारी के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति 50-50 प्रतिशत कर दी गई थी। नए आदेश में कोविड महामारी का प्रभाव कम होने के चलते अब सभी शासकीय कार्यालयों में सभी समूह के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत कर दी गई है।
हालांकि इस दौरान कोविड महामारी से बचाव के लिए सभी कार्यालय अध्यक्षों एवं विभाग के अध्यक्षों द्वारा सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के इंतजाम पूर्व की भांति करने होंगे।