बरेली: ग्रीन पार्क गेट पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, दूधिए की मौत
बरेली, अमृत विचार। जिले में विद्युत तार से उतरे करंट की वजह से सात से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कुछ दिन पहले मलूकपुर पुलिस चौकी के पास घटना हुई थी। मंगलवार सुबह ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दूधिए पर …
बरेली, अमृत विचार। जिले में विद्युत तार से उतरे करंट की वजह से सात से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कुछ दिन पहले मलूकपुर पुलिस चौकी के पास घटना हुई थी। मंगलवार सुबह ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दूधिए पर जा गिरा। करंट लगने से काफी देर तक वह छटपटाता रहा।
बिजली लाइन बंद न होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गयी। बिजली विभाग की लापरवाही पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें शांत कराकर सड़क से हटाया। तार की चपेट एक बुजुर्ग दूधिया भी आया था लेकिन मामूली जख्मी होने के कारण वह खुद वहां से चला गया।
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हरूनगला निवासी कमलजीत यादव उर्फ जीतू बाइक से दूध बेचने मंडी जा रहा था। इससे पहले वह बीसलपुर रोड स्थित ग्रीन पार्क गेट के पास खड़ा हो गया। वहां पर और भी दूध वाले रोज जुटते हैं। बारिश के चलते कमलजीत भी रुका था। बारिश रुकने पर और लोग वहां से चले गए।
कमलजीत सड़क किनारे थोड़ी देर और खड़ा रहा। इसी दौरान अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा। करंट लगने से वह बाइक समेत जमीन पर गिर गया। देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वहां पर खड़े एक बुजुर्ग मुल्ला जी भी चपेट में आए थे लेकिन करंट का हल्का झटका लगने के बाद वह वहां से खुद ही चले गए। लोगों ने कंट्रोल रूम फोन करके हादसे की जानकारी देकर लाइट काटने को कहा।
बरेली: नगर निगम नहीं बना सका दुकानों के दाखिल-खारिज की नीति
बावजूद विद्युत सप्लाई बंद नहीं की गयी। इससे वहां रहने वाले लोग नाराज हो गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने वहां पर जाम लगाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराकर उन्हें घर भेज दिया।
चार बेटियों में इकलौता था कमलजीत
कमलजीत मूलरूप से फरीदपुर के मेवालाड़पुर का रहने वाला था। उसकी मां कांति देवी ने बताया कि चार बेटियों में कमलजीत उनका इकलौता बेटा था। वह हरुनगला में रहकर दूध का काम कर रहा था। कांति देवी का कहना था कि अगर समय रहते विद्युत सप्लाई बंद हो जाती तो उनके बेटे की जान बच सकती थी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हाईटेंशन लाइन गिरने से एक युवक की मौत हुई है। एक अन्य को भी करंट लगा था लेकिन वह खुद ही वहां से चला गया। तार टूटने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
