अमेठी: छापेमारी के दौरान आबकारी टीम ने बरामद की 48 लीटर कच्ची शराब, केस दर्ज
अमेठी। जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व में बीते बुधवार को अमृता श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अयोध्या व आदित्य कुमार, प्रभारी आबकारी निरीक्षक, तृतीय क्षेत्र, मुसाफिरखाना तथा हमराह स्टाफ पवन कुमार, राजेश कुमार आबकारी सिपाही प्रवर्तन अयोध्या व सुधीर पाठक, विनीत कुमार सिंह, …
अमेठी। जिलाधिकारी अमेठी के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी अमेठी के नेतृत्व में बीते बुधवार को अमृता श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अयोध्या व आदित्य कुमार, प्रभारी आबकारी निरीक्षक, तृतीय क्षेत्र, मुसाफिरखाना तथा हमराह स्टाफ पवन कुमार, राजेश कुमार आबकारी सिपाही प्रवर्तन अयोध्या व सुधीर पाठक, विनीत कुमार सिंह, संजय सिंह, अभय प्रताप सिंह, प्रेम शर्मा आबकारी सिपाही अमेठी के साथ ग्राम बरसंडा थाना- कमरौली, ग्राम तेतारपुर व नटपुरवा थाना बाजार शुकुल मय सरकारी व संविदा वाहन के चालक ब्रजेश पांडेय के साथ छापेमारी का अभियान चलाकर 48 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा लगभग 1040 कि.ग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत पाँच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी विभाग की छापेमारी से समबन्धित क्षेत्रो के अबैध शराब के कारोबारियों मे हड़कम्प मच गया।
