बरेली: 34 गांवों से गुजरेगा लखनऊ-बदायूं-दिल्ली रोड को जोड़ने वाला रिंगरोड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। चार साल से प्रस्तावों में बन रहा आउटर रिंगरोड जल्द धरातल पर बनते दिखाई देगा। इसका निर्माण शुरू कराने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह 34 गांवों से होकर गुजरेगा। रिंगरोड लखनऊ-बदायूं-दिल्ली रोड को जोड़ेगा। इससे बरेली शहर की जाम की समस्या ही हल नहीं होगी, बल्कि लखनऊ से …

बरेली, अमृत विचार। चार साल से प्रस्तावों में बन रहा आउटर रिंगरोड जल्द धरातल पर बनते दिखाई देगा। इसका निर्माण शुरू कराने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह 34 गांवों से होकर गुजरेगा। रिंगरोड लखनऊ-बदायूं-दिल्ली रोड को जोड़ेगा। इससे बरेली शहर की जाम की समस्या ही हल नहीं होगी, बल्कि लखनऊ से दिल्ली, बदायूं और दिल्ली से बदायूं व लखनऊ जाने वाले लोडेड वाहन और कारें आउटर रिंगरोड से गुजर सकेंगी। शहर में सिर्फ जरूरतमंद ही लोग आएंगे।

करीब 48 किलोमीटर की लंबी रिंगरोड को एनएचएआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) आगरा और एनएचएआई मुरादाबाद बनाएगी। झुमका तिराहे से बदायूं रोड तक रिंगरोड एनएचएआई मुरादाबाद बनाएगी जबकि बदायूं रोड से इन्वर्टिस तक इसे एनएचएआई आगरा बनाएगी।

प्रशासन रिंगरोड की कागजी औपचारिकता पूरी कराकर बजट रिलीज कराने की कोशिश में जुटा है। इसके साथ ही रिंगरोड के दोनों ओर शहर को विस्तार देने की योजना भी जिला प्रशासन और बरेली विकास प्राधिकरण मिलकर बना रहा है। रिंगरोड का संरेखण कार्य पूरा कराकर प्रशासन इसे बीडीए के मास्टर प्लान में दर्ज कराने की तैयारी में भी लगा है।

एनएचएआई ने सर्वे पूरा कर लिया है। स्माल थ्री रिपोर्ट भी बनायी है। अब एक-एक गाटा नंबर के साथ पूरी रिपोर्ट बनायी जा रही है। यह रिपोर्ट बीडीए को सौंपी जाएगी। बताते हैं कि इस परियोजना पर करीब 12 सौ करोड़ की रकम खर्च होगी।

4 अगस्त को बुलायी गयी अधिकारियों की बैठक
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आउटर रिंगरोड के संबंध में 4 अगस्त को एनएचएआई आगरा, मुरादाबाद के अधिकारियों, बीडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलाया है। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक होगी। इसमें मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, बिथरी चैनपुर विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल और आंवला विधायक छत्रपाल को भी बुलाया गया है। पिछली बार हुई बैठक में न बुलाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की। शिकायत दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है ताकि वे भी आउटर रिंगरोड के संबंध में अपने विचार रख सकें।

2017 से कागजों में बनते आ रहा है रिंगरोड
2017 में वित्तमंत्री बनने के बाद कैंट विधायक राजेश अग्रवाल ने आउटर रिंगरोड का प्रस्ताव बनवाया था। पहले तैयार कराए प्रस्ताव में रजऊ परसपुर, रसुइया, भामपुर, अईयापुर, फरीदापुर, बरकली साहब, मौलापुर, मानपुर चकरिया, हरहुआ, गोविंदपुर, फतेहपुर सराय, नवदिया, शाहबाजपुर, अलई भगवंतपुर, जैतपुर शरीकपुर, धीरपुर, जरहाई, रकियाबाद, माधोपुर माफी, फतेहगंज पश्चिमी आदि गांव भी शामिल किए थे। अब नए सर्वे में उपरोक्त में कई गांव हट गए तो कई गांव नए भी जुड़े हैं।

बरेली: ब्रॉडगेज से जुड़ा शाहजहांपुर-पीलीभीत स्टेशन, जल्द होगा ट्रेनों का संचालन

संबंधित समाचार