बरेली: निशाने पर आए स्मार्ट सिटी के कामों में देरी करने वाले अफसर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना में हो रही देरी पर मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और मेयर डा. उमेश गौतम ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर बैठक की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं, उन सबके पास उनका अपने …

बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी परियोजना में हो रही देरी पर मंडलायुक्त आर रमेश कुमार और मेयर डा. उमेश गौतम ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर बैठक की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जो भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं, उन सबके पास उनका अपने काम की पूरी योजना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी और कर्मचारी को पता होना चाहिए कि उसे अगले सप्ताह क्या क्या कार्य करने हैं।

आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बैठक में मेयर डॉ. उमेश गौतम और बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ अभिषेक आनंद सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। मेयर ने कहा कि जिस कार्य की जो समय सीमा निर्धारित की गई है, वो कार्य उसी समयावधि में किया जाए।

मंडलायुक्त ने कहा कि किसी भी कारण से यदि कोई अधिकारी कार्य योजना अनुसार कार्य नहीं कर पा रहा है तो वो इसकी सूचना दे। मंडलायुक्त ने बैठक में स्मार्ट सिटी से जुड़े प्रत्येक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट से अलग अलग उसकी अगले सात दिनों की कार्ययोजना तथा पिछले सप्ताह किए गए कार्यों का ब्योरा पूछा। यह भी पूछा कि उसके क्या क्या कार्य लंबित हैं।

उन्होंने सभी को सचेत किया कि बैठक में वो लोग जिस कार्य को पूरा करने की जो तारीख बता रहे हैं, उसे पूरा कर लें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने सिटी बस के लिए बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की और कहा कि सम्बंधित फर्म से वार्ता कर इसमें तेजी लाई जाए।

नलकूप विभाग से उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत उसके जो कार्य हैं, उन्हें स्मार्ट तरीके से सम्पन्न कराएं। सेतु निगम के प्रतिनिधि को उन्होंने निर्देश दिए कि कुतुबखाना और सुभाषनगर पुलों के कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरे कराएं। मंडलायुक्त ने कहा कि बरेली एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर जहां से निकलते ही सबसे पहले यात्रियों की निगाह पड़ती है, वहां पर इस तरह का निर्माण कार्य हो, जिससे बरेली की पहचान और झलक नजर आए।

इसके लिए उन्होंने तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अभिषेक आनंद ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि अगले सप्ताह जिन कार्यों की समयसीमा निर्धारित की गई है, वो सभी कार्य सम्पन्न कराए जाएंगे। बैठक में अपर नगर आयुक्त श्याम लता आनंद, मुख्य अभियंता बीके सिंह तथा अधिशासी अभियंता संजय चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बरेली: गैरवानिकी प्रयोग में नहीं कटेंगे पेड़, ट्रांसलोकेट की शर्त अनिवार्य

संबंधित समाचार