Gumsum

पथ सूना है… तुम हो हम हैं… आओ बात करें।

पथ सूना है, तुम हो हम हैं, आओ बात करें। गुमसुम-गुमसुम-सा है मन, आंखें खोयी-खोयी दिशा-दिशा चुप्पियों बीच लगती सोयी-सोयी देखी गई हवाएं थम हैं, आओ बात करें। अपनी-अपनी गठरी ले क्या अलग-अलग चलना खोल कहीं दो पल हंस लेना, फिर घंटों जलना खुशियां थोड़ी ढेरों गम हैं, आओ बात करें। कहते-कहते सुनते-कहते दिन कट …
साहित्य