बरेली: निजी कंपनी के एसएम के खाते से उड़ाए 75 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। निजी कंपनी के कर्मचारी के साथ क्रेडिट कार्ड का पिन बदलवाने की प्रक्रिया में साइबर ठग ने हजारों रुपये खाते से उड़ा लिए। पीड़ित ने ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर फोन किया था। जिसके बाद ठग ने खाते से रुपये उड़ा लिए। कर्मचारी ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। निजी कंपनी के कर्मचारी के साथ क्रेडिट कार्ड का पिन बदलवाने की प्रक्रिया में साइबर ठग ने हजारों रुपये खाते से उड़ा लिए। पीड़ित ने ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर ढूंढकर फोन किया था। जिसके बाद ठग ने खाते से रुपये उड़ा लिए। कर्मचारी ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक से की है।

प्रेमनगर के रहने वाले प्रफुल सक्सेना एक निजी कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्रयरत हैं। उन्होंने बताया कि वह इंडस्लैंड बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। बताया कि रविवार को वह अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर बदल रहे थे। जिसके लिए उन्होंने गूगल सर्च से बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर फोन किया।

फोन उठने पर जब कर्मचारी ने दूसरे व्यक्ति से बात की तो उसने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया और पिन बदलने की प्रक्रिया बताने लगा। इसी दौरान ठग ने कर्मचारी के पास एक लिंक भेजा और उसका फोन हैक कर लिया और ठगी को अंजाम दिया। कर्मचारी ने बताया कि ठग ने उसके खाते से 75 हजार रुपये उड़ा लिए। जिसके बाद फोन कॉल कट गई।

संबंधित समाचार