बरेली: भौतिक विज्ञान व वनस्पति विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा का शेड्यूल जारी
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने भौतिक विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के स्नातक छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. वीपी सिंह ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र 18 अगस्त को जमा किये जाने वाले असाइनमेंट 16 अगस्त और 20 अगस्त को जमा किए जाने …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने भौतिक विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के स्नातक छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. वीपी सिंह ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र 18 अगस्त को जमा किये जाने वाले असाइनमेंट 16 अगस्त और 20 अगस्त को जमा किए जाने वाले असाइनमेंट 19 अगस्त को बरेली कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
महाविद्यालय के द्वारा दिये गए असाइनमेंट के अलावा छात्र को स्वयं के द्वारा तैयार किए गए असाइनमेंट भी साथ लाने होंगे। सभी छात्रों के बैच और असाइनमेंट की तारीख भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
वहीं वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. आलोक खरे ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष वनस्पति विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा का कार्यक्रम बरेली कॉलेज की वेबसाइट पर बैच सहित अपलोड कर दिया गया है। विभाग में भी सूचना चस्पा की गई है। छात्रों के असाइनमेंट एक दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत छात्रों को स्वयं तैयार किए असाइनमेंट भी लाने होंगे।
