बरेली: सेमलखेड़ा में 3000 लीटर मिलावटी मोबिल ऑयल पकड़ा
बरेली, अमृत विचार। किला के बाद अब बारादरी थाना क्षेत्र में मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। बारादरी पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 3000 लीटर मिलावटी मोबिल ऑयल बरामद किया है। उनके पास ब्रांडेड मोबिल ऑयल कंपनियों के डिब्बे व स्टीकर भी मिले हैं। यही स्टीकर लगाकर मिलावटी …
बरेली, अमृत विचार। किला के बाद अब बारादरी थाना क्षेत्र में मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। बारादरी पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर 3000 लीटर मिलावटी मोबिल ऑयल बरामद किया है। उनके पास ब्रांडेड मोबिल ऑयल कंपनियों के डिब्बे व स्टीकर भी मिले हैं। यही स्टीकर लगाकर मिलावटी मोबिल ऑयल को असली बनाकर बेचा जाता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बारादरी थाने के सेमलखेड़ा में मिलावटी मोबिल ऑयल बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी तो मौके पर 3000 लीटर मिलावटी मोबिल ऑयल बरामद हुआ। पुलिस ने मिलावटी ऑयल बनाने वाले मढ़ीनाथ निवासी सुरेश चंद्र और अरविंद श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
पुराने तेल में मिलाते थे कलर
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पुराना मोबिल ऑयल खरीदकर उसमें रंग मिलाते थे। जिसके बाद उसका रंग बिलकुल नया जैसा हो जाता था। उसके बाद में वह उस ऑयल को कम दामों में अपने मिलने वालों की दुकान पर बेच दिया करते थे। पुलिस ने इससे पहले भी किला में दबिश देकर मिलावटी मोबिल ऑयल बनाने वाले गैंग का खुलासा किया था। शहर में लगातार इस तरह के लोग पकड़े जा रहे है। इससे साफ जाहिर है कि थोड़े से मुनाफे के लिए मिस्त्री बाइकों में मिलावटी तेल डालकर उसे खराब कर रहे है।
