बरेली में मनाया जा रहा अन्न महोत्सव, नगर विधायक ने कार्ड धारकों को किया मुफ्त राशन वितरण
बरेली, अमृत विचार। जिले भर की सस्ता गल्ला दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि कार्ड धारकों को राशन के साथ थैले का वितरण कर रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में साढ़े सात लाख से अधिक कार्ड धारक हैं। जबकि पहले चरण में 1805 दुकानो पर 40 हज़ार थैलों का वितरण किया …
बरेली, अमृत विचार। जिले भर की सस्ता गल्ला दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि कार्ड धारकों को राशन के साथ थैले का वितरण कर रहे हैं।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में साढ़े सात लाख से अधिक कार्ड धारक हैं। जबकि पहले चरण में 1805 दुकानो पर 40 हज़ार थैलों का वितरण किया जाना है। बानखाना स्थित राशन की दुकान पर नगर विधायक अरुण कुमार ने कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के साथ थैले का वितरण किया।

इस दौरान गुलाबनगर स्थित सस्ता गल्ला दुकान पर कार्ड धारकों और अधिकारियों ने टीवी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण सुना। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्ड धारकों से लाइव संवाद करेंगे।
