लखनऊ: थप्पड़ कांड के कैब ड्राइवर ने पुलिस पर लगाया यह गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखऩऊ।  थप्पड़ गर्ल से फेमस हुई लड़की प्रियदर्शिनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लड़की से थप्पड़ खाने के बाद कैब ड्राइवर का कहना है कि वो उसके साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा। कैब ड्रईवर सआदल अली प्रियदर्शिनी को जेल भेजकर ही सांस लेगा। सआदल अली का कहना है कि लड़की ने उसके साथ बहुत गलत किया …

लखऩऊ।  थप्पड़ गर्ल से फेमस हुई लड़की प्रियदर्शिनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लड़की से थप्पड़ खाने के बाद कैब ड्राइवर का कहना है कि वो उसके साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा। कैब ड्रईवर सआदल अली प्रियदर्शिनी को जेल भेजकर ही सांस लेगा। सआदल अली का कहना है कि लड़की ने उसके साथ बहुत गलत किया है। सामाजिक रूप से लड़की ने उसकी बेइज्जती की है,उसको इसकी सजा मिलनी ही चाहिए। सआदल अली का कहना है कि अगर लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो हाईकोर्ट तक जाएगा, लेकिन उसे जेल भेजकर ही रहेगा। थप्पड़ कांड से कैब ड्राइवर के मान सम्मान को ठेस पहुंची है।

आपको बता दें प्रियदर्शिनी बात ना बढ़ाते हुए अब सआदल के साथ समझौता करना चाहती है, लेकिन सआदत इसके खिलाफ हैं। उसका साफ कहना है कि वो थप्पड़ गर्ल को जेल में देखना चाहता है।

सआदत अली ने लखनऊ पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उसने कहा कि पुलिस भी लड़की से मिली हुई है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सआदत अली ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उसके केस को कमजोर कर रही है।थप्पड़ कांड को 15 दिन हो गए, लेकिन अभी तक लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई। कैब ड्राइवर के साथ-साथ जंता का ये मानना है कि अगर यही मामला सआदत के हाथों हुआ होता तो वो जेल में होता।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति