हल्द्वानी: झाड़ू-पोंछे पर झगड़ी बहनें, एक ने लगा ली फांसी
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर के काम करने को लेकर दो बहनों के बीच हुई कहासुनी में युवती ने फांसी के फंदे में लटक मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार इन्द्रानगर निवासी 18 वर्षीय अदीबा पुत्री रियासत …
हल्द्वानी, अमृत विचार। घर के काम करने को लेकर दो बहनों के बीच हुई कहासुनी में युवती ने फांसी के फंदे में लटक मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार इन्द्रानगर निवासी 18 वर्षीय अदीबा पुत्री रियासत की बीती रात घर के काम करने को लेकर अपनी बहन से कहासुनी हो गई। इससे वह इतनी क्षुब्ध हो गई कि उसने दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजनों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची बनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और परिजनों से पूछताछ की। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि बहनों के बीच विवाद के बीच युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया ।
