अयोध्या: जन-जन के प्रभु श्री राम… ध्वनि से राष्ट्रपति का होगा स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर जन-जन के प्रभु श्री राम.. की ध्वनि से स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए लोक गायिका मालिनी अवस्थी अयोध्या के हैरिटेज स्थानों पर इस सॉन्ग की थीम को तैयार कर रही है। मशहूर गीतकार मालिनी अवस्थी ने कहा कि भगवान श्री राम का …

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 29 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर जन-जन के प्रभु श्री राम.. की ध्वनि से स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए लोक गायिका मालिनी अवस्थी अयोध्या के हैरिटेज स्थानों पर इस सॉन्ग की थीम को तैयार कर रही है। मशहूर गीतकार मालिनी अवस्थी ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर भारतवर्ष के एक एक व्यक्ति के हृदय में अनंत काल से है आज उसका प्रत्यक्ष मंदिर बनने जा रहा है इसकी कितनी प्रसन्नता है यह बताया नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मैं उनमें से हूं जो राम मंदिर की प्रतिदिन प्रतीक्षा करती रही हूं और जिस दिन यह घोषणा हुआ उस दिन अयोध्या में थी मैं यही कह सकती हूं कि हर सनातन आस्था वाले हर भारतीय व हिंदू के लिए विश्व के किसी भी कोने में हो उसके लिए अत्यंत सुखद का छड़ है। जो सुख की प्राप्ति हमारे पूर्वज अपने जीवन काल में नहीं देख पाए आज उसके हम साक्षी बनेंगे इसके लिए हम सर्वोच्च न्यायालय का केंद्र सरकार का बहुत ही आभार व्यक्त करना चाहती हूं।उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को होने वाले रामायण कांक्लेव का उद्घाटन राष्ट्रपति करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। उसी के लिए आज एक थीम सॉन्ग मैं यहां पर रिकॉर्ड कर रही हूं।

बताते चलें कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है और अब पूरे देश में राम में वातावरण तैयार करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसी प्रयास को लेकर 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहे रामायण कांक्लेव का आयोजन प्रदेश के 16 जनपदों में किए जाने की तैयारी है जिसका उद्घाटन अयोध्या से होगा और देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामायण तकलीफ का उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर एक बार फिर अयोध्या को सजाने और संवारने का कार्य शुरू हो चुका है।

अयोध्या की गलियां पीले रंग से रंगी जा रही है तो वही सरयू घाट पर आयोजित इस रामायण तकलीफ आयोजन को लेकर महल का स्वरूप तैयार किया जा रहा है और इस पूरे वातावरण में भगवान श्री राम की ध्वनि सुनाई देगी। जिसके लिए विशेष सॉन्ग की थीम को तैयार करने के लिए मशहूर गीतकार मालिनी अवस्थी अयोध्या पहुंची हैं जहां सरयू घाट सहित प्रमुख हेरिटेज वाले स्थानों पर थीम को तैयार कर रही हैं।

संबंधित समाचार