बाराबंकी: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण…
बाराबंकी। गुरुवार को ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय राम सनेही घाट का औचक निरीक्षण किया । विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर और शैक्षिक नवाचारों पर बीएसए द्वारा अध्यापकों के कार्यों की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर संजय कुमार …
बाराबंकी। गुरुवार को ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय राम सनेही घाट का औचक निरीक्षण किया । विद्यालय में शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर और शैक्षिक नवाचारों पर बीएसए द्वारा अध्यापकों के कार्यों की सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर संजय कुमार शुक्ल मौजूद रहे। बच्चों को पुस्तकें एवं आई कार्ड प्रदान कर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को नियमित विद्यालय में उपस्थिति एवं मन लगा कर अध्ययन करने की बात कही।
साथ ही शिक्षकों को दीक्षा पर आ रहे प्रशिक्षण को पूर्ण करने को कहा और रीड अलोंग ऐप द्वारा शिक्षण करने को कहा। इसके साथ तय समय में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर प्रेरक स्कूल बनाने को भी कहा। विद्यालय के शिक्षक डॉ नरेन्द्र प्रकाश मिश्र और विद्यालय परिवार द्वारा ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर संकुल शिक्षक हरिशंकर वर्मा ,मधु बाला चौधरी, संध्या सिंह ,आभा चतुर्वेदी, नागरी पाण्डेय ,प्रमोद यादव ,मीरा सिंह सहित पूरा स्टाफ उपस्थित था ।
