बरेली कॉलेज की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट गुरुवार देर रात जारी कर दी। हालांकि अभी कुछ विषयों की मेरिट जारी होनी बाकी है। पहली मेरिट में शामिल कई छात्र प्रवेश फीस जमा न होने से परेशान हैं। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि छात्र शुक्रवार …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट गुरुवार देर रात जारी कर दी। हालांकि अभी कुछ विषयों की मेरिट जारी होनी बाकी है। पहली मेरिट में शामिल कई छात्र प्रवेश फीस जमा न होने से परेशान हैं। प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि छात्र शुक्रवार को भी फीस जमा कर सकते हैं। इसके अलावा कॉलेज में आकर भी समाधान ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीएससी गणित की दूसरी मेरिट में सामान्य ओपन 83.093 से 80.80 पर रुकी है। सामान्य महिला की मेरिट 80.670 से 75.876, ओबीसी की 80.619 से 75.876, ओबीसी महिला की 75.876 से 65.155, एससी की 80.619 से 62.536 पर मेरिट रुकी है। इसके अलावा एससी महिला, एसटी, एसटी महिला, डिफेंस, फ्रीडम फाइटर, ईडब्ल्यूएस, और दिव्यांग के सभी को प्रवेश मिलेंगे। बीए, बीकॉम और बीएससी जीव विज्ञान की दूसरी मेरिट शुक्रवार को जारी की जाएगी।
