बरेली: बाहरी राज्यों में प्रवेश को लेकर छात्रों में संशय
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड से प्रमोटेड 12वीं के छात्रों की समस्याओं का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पाया है। बाहरी राज्यों के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश को लेकर अभी छात्र संशय में हैं। हालांकि, बीते दिनों छात्रों को राहत देते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों को पत्र जारी …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की वजह से यूपी बोर्ड से प्रमोटेड 12वीं के छात्रों की समस्याओं का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पाया है। बाहरी राज्यों के शिक्षण संस्थानों में प्रवेश को लेकर अभी छात्र संशय में हैं। हालांकि, बीते दिनों छात्रों को राहत देते हुए रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों को पत्र जारी कर छात्रों को प्रवेश देने के लिए निर्देशित किया था। दूसरी तरफ अंक सुधार परीक्षा की अंतिम तिथि तक आवेदन से चूके छात्रों की मुसीबत बढ़ गई है। छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर आवेदन से वंचित छात्रों को आवेदन के लिए एक और मौका देने की मांग की है।
नवाबगंज निवासी छात्र मो. अनीस का कहना है कि उन्होंने 12वीं पास कर लिया है। उनके अंकपत्र पर प्रमोटेड अंकित है। हाल ही में दिल्ली स्थित एक निजी मैनेजमेंट व टेक्नोलॉजी कॉलेज में दाखिले के लिए फोन पर जानकारी की। कॉलेज ने प्रमोटेड छात्रों के प्रवेश के लिए प्रधानाचार्य से प्रमाणित शपथ पत्र सहित अनेक दस्तावेज जमा कराने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि दस्तावेज जमा करने के बाद भी प्रवेश की कोई गारंटी नहीं है। भुता क्षेत्र निवासी राजेश ने बताया कि जानकारी के अभाव में वह अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए। उनके आस पास के लगभग एक दर्जन से ज्यादा छात्रों ने पत्र लिखकर जिला विद्यालय निरीक्षक से आवेदन के लिए एक और मौका देने की गुहार लगाई है।
प्रदेश शासन के निर्णय के अनुसार सभी छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते प्रमोट किया गया है जो सभी राज्यों में स्वीकार्य है। अंकपत्र पर प्रमोटेड होने के कारण कोई भी राज्य प्रवेश लेने से नहीं मना कर सकता है। -राकेश कुमार, अपर सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा
अंकसुधार परीक्षा के आवेदन की तिथि निकल चुकी है। शासन के निर्देशानुसार दोबारा से आवेदन की तिथि बढ़ने पर सभी प्रधानाचार्यों को सूचित किया जाएगा ताकि आवेदन से वंचित छात्र सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकें। -डा. अमरकांत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, बरेली
