हापुड़: युवक को भारी पड़ा करतब दिखाना, हादसे के शिकार कई लोग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हापुड़। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल से करतब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में कई छोटे बच्चे भी आग का शिकार हो गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में एक की हालत …

हापुड़। पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल से करतब दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में कई छोटे बच्चे भी आग का शिकार हो गए। बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जन्माष्टमी पर एक युवक पेट्रोल से करतब दिखा रहा था। बोतल से पेट्रोल डालने पर आग फैल गई और बोतल जमीन पर फेंक दी गई। इसके बाद बोतल फट गई और आसपास खड़े बच्चे आग की चपेट में आ गए। बच्चों के साथ 7 लोग भी घायल हुए हैं। उन सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आग से हादसे में मनीष, मोहित, सोनू, लकी, लोकेश, सोनू और आरव शामिल है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है। इस मामले में पिलखुआ कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना कि करतब दिखाने वाले शख्स का पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार