चरित्र पर शक किया तो शिक्षामित्र पत्नी ने पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पवारा क्षेत्र में एक पति को अपनी शिक्षामित्र पत्नी के चरित्र पर शक करना मंहगा पड़ गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो वो लड़ते हुए कमरे में चले गए। कुछ देर बात कमरा बंद हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। …
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पवारा क्षेत्र में एक पति को अपनी शिक्षामित्र पत्नी के चरित्र पर शक करना मंहगा पड़ गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो वो लड़ते हुए कमरे में चले गए। कुछ देर बात कमरा बंद हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
गांव के ही स्कूल में पढ़ाती है बीना देवी
दरअसल, पवारा इलाके के महेंद्रू गांव के रहने वाले मनोज सिंह की पत्नी बीना देवी गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं। उनका 38 वर्षीय पति मनोज सिंह चौहान उसके चरित्र पर संदेह करता था। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों में आए दिन झगड़े भी होते थे। संदेह करने की वजह से ही सोमवार को दोनों में झड़प हो गई। मामला इतना बड़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। पति पत्नी को खींचते हुए कमरे में ले गया और दरबाजा बंद कर लिया। काफी देर तक दोनों के झगड़ों की आवाजें आती रही। मगर काफी देर बाद मामला शांत हो गया।
शाम होने पर भी कमरा नहीं खुला तो तोड़ा गया दरवाजा
शाम को करीब साढ़े सात बजे तक दरवाजा नहीं खुलने पर उनके परिवार वालों ने उन्हें आवाज लगाई। मगर दोनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद परिवार वाले और चिंतित हो गए, घर में शोर की आवाज सुनकर पड़ोसी भी पहुंच गए। पड़ोसियों के साथ उनके परिवार वालों ने दरवाजा तोड़। दरबाजा खुलने के बाद अंदर का नजारा देखकर परिजन दंग रह गए। कमरे में मनोज सिंह चौहान मृत पड़ा था और बीना गुमशुम बैठी थी। मनोज के सिर में गहरे घाव थे। उनसे खून बह रहा था।
क्या कहती है पुलिस
मामले में पुलिस उपाधीक्षक अतर सिंह ने बताया कि दम्पति के बीच हुए झगड़े में डंडा लगने से पति की मृत्यु हो गई है। मामले के छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़े – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से मिले 17 जिंदा कारतूस, जांच में जुटी पुलिस
