लखनऊ: आईटीबीपी जवान की मौत, अर्धनिर्मित मकान में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। बुधवार को आइटीबीपी  के जवान मनोज कुमार यादव संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मनोज कुमार का शव मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ गांव में एक अर्धनिर्मित मकान में देर शाम मिला। पुलिस को शव के पास से जहर की तीन पुड़िया मिली हैं।पड़ोसी अरुण यादव ने बताया कि मनोज को वो पहले से जानते …

लखनऊ। बुधवार को आइटीबीपी  के जवान मनोज कुमार यादव संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मनोज कुमार का शव मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ गांव में एक अर्धनिर्मित मकान में देर शाम मिला। पुलिस को शव के पास से जहर की तीन पुड़िया मिली हैं।पड़ोसी अरुण यादव ने बताया कि मनोज को वो पहले से जानते थे।  पहले मोहनलालगंज में भी उनकी तैनाती रही है। उस दौरान से उनकी मित्रता है।

मंगलवार को मनोज छुट्टी लेकर अरुण यादव के घर पर रुकने गए थे। बुधवार सुबह बैंक जाने की बात कहकर मनोज निकले थे, लेकिन शाम तक लौटे नहीं। इस पर जब उन्हें पड़ोसी अरुण यादव ने फोन किया तो मनोज ने बतया कि उन्होंने शराब पी रखी है और वो पड़ोस स्थित एक मकान में हैं। अरुण ने बताया कि इस पर उन्होंने अपने एक परिचित को भेजा तो उसने बताया कि मनोज मृत अवस्था में मकान में पड़े हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मनोज के दोस्त अरुण यादव उनकी पत्नी समेत तीन लोगों को थाने ले गई, जहां देर रात तक उनसे पूछताछ होती रही।

 

संबंधित समाचार