हल्द्वानी: काठगोदाम रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
हल्द्वानी, अमृत विचार। अब भोपाल की तर्ज पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा । रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की ओर से कार्यदायी संस्था होमलैंड सर्वेयर की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची है। यह टीम दो से सात सितंबर तक 40 एकड़ में फैले काठगोदाम रेलवे स्टेशन के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अब भोपाल की तर्ज पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा । रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की ओर से कार्यदायी संस्था होमलैंड सर्वेयर की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची है।
यह टीम दो से सात सितंबर तक 40 एकड़ में फैले काठगोदाम रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, मेन एंट्री, रोड, मल्टी फंक्शनल कांपलेक्स, अनुपयोगी भूमि का सर्वे करेगी। इस सर्वे में काठगोदाम रेलवे स्टेशन के विकास के लिए तकनीकी पहलूओं पर जांच की जाएगी। फिर इस सर्वे की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी जाएगी और रेलवे बोर्ड इसके विकास के लिए फैसला लेगा।
टीम में शामिल हाशिम अंसारी ने बताया कि सर्वे में रेलवे स्टेशन की सभी संपत्तियों, अनुपयोगी भूमि, प्लेटफार्म, ट्रैक वगैरह का तकनीकी निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे स्टेशन के विकास के लिए जरूरी गतिविधियां आदि की सर्वे रिपोर्ट बनाई जाएगी। यह रिपोर्ट आरएलडीए को सौंप दी जाएगी फिर इस रिपोर्ट पर आला अधिकारी फैसला लेंगे।
रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से दो सदस्यीय टीम स्टेशन को मेट्रो सिटी स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने के लिए सर्वे करने आई है। टीम पांच दिन तक सर्वे करेगी।
- चयन रॉय, स्टेशन अधीक्षक काठगोदाम रेलवे स्टेशन
