लखनऊ: केंद्रीय राज्य मंत्री लिफ्ट में फंसे, कड़ी मशक्कत के बाद निकले बाहर
लखनऊ। दारुलशफा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर लिफ़्ट में फंस गए। प्रेसवार्ता कमरा नम्बर 111 बी में होनी थी। जिसके लिए मंत्री कौशल किशोर को लिफ्ट का यूज करना पड़ा। लेकिन अचानक लिफ़्ट दूसरे फ्लोर पर फंस गई और दरवाज़े नहीं खुले। इसके बाद …
लखनऊ। दारुलशफा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर लिफ़्ट में फंस गए। प्रेसवार्ता कमरा नम्बर 111 बी में होनी थी। जिसके लिए मंत्री कौशल किशोर को लिफ्ट का यूज करना पड़ा। लेकिन अचानक लिफ़्ट दूसरे फ्लोर पर फंस गई और दरवाज़े नहीं खुले।
इसके बाद कौशल किशोर के समर्थकों में हड़कंप मच दी। आनन फ़ानन में व्यवस्था अधिकारी को बुलाया गया, काफ़ी मशक़्क़त के बाद लिफ़्ट खुली। करीब 15 मिनट तक केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर लिफ़्ट में फंसे रहे।
