हल्द्वानी: 5 दिन बोलकर 13वें दिन भी नहीं आया पानी, टैंकरों से भी नहीं बुझ रही प्यास

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सितंबर माह की झुलसती गर्मी में पानी की किल्लत सोचने में ही घबराहट होने लगती है। ऐसे में अगर किसी क्षेत्र में पिछले 13 दिनों से पानी नहीं आए तो सोचनी वाली बात है कि वहां के स्थानीय लोगों की क्या स्थिति होगी। हल्द्वानी के जगदंबा नगर के बाल्मीकि कॉलोनी, कल्याणपुरा, जयदुर्गा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। सितंबर माह की झुलसती गर्मी में पानी की किल्लत सोचने में ही घबराहट होने लगती है। ऐसे में अगर किसी क्षेत्र में पिछले 13 दिनों से पानी नहीं आए तो सोचनी वाली बात है कि वहां के स्थानीय लोगों की क्या स्थिति होगी। हल्द्वानी के जगदंबा नगर के बाल्मीकि कॉलोनी, कल्याणपुरा, जयदुर्गा कॉलोनी, गंगा इन्क्लेव, प्रगति विहार में पानी नहीं आ रहा है। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों ने जल संस्थान पर पर्याप्त मात्रा में टैंकर उपलब्ध नहीं कराने के आरोप भी लगाए हैं।

बता दें कि पिछले महीने आठ अगस्त से जगदंबा नगर का नलकूप खराब है। जल संस्थान की ओर से पांच दिन में नलकूप की मरम्मत करने की बात कही गई थी। लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी लोगों को पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं की गई। इतने लंबे समय से गर्मी में बिना पानी के दिन गुराने से लोगों में रोष है। हालात यह है कि अब लोग आक्रामक होते जा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि एक तो विभाग खराब नलकूप की मरम्मत नहीं कर रहा है। दूसरी ओर पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई भी नहीं की जा रही है। हालांकि जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि उनकी ओर से रोजाना 10 से 12 टैंकर भेजे जा रहे हैं। लेकिन सोचने वाली बात है कि 10 हजार की आबादी पर 10 टैंकर क्या उनकी प्यास बूझाने के लिए पर्याप्त हैं। लोगों का कहना है कि कई बार स्थिति यह हो जाती है कि आपस में ही टैंकर से पानी भरने के लिए मदभेद हो जाते हैं।

पार्षद रवि बाल्मकि ने बताया कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह लोगों तक भरपूर मात्रा में पानी की सप्लाई करवा सकें। इसके लिए वह हर बार टैंकरों के साथ खुद भी मौजूद रहते हैं। वहीं जल संस्थान के एई अमित आर्या का कहना है कि शुक्रवार शाम तक मोटर की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा और शनिवार से लोगों को पेयजलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

संबंधित समाचार