लखनऊ: डेंगू, मलेरिया पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने ली बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया आदि पर पूर्ण रूप से नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी अभिषके प्रकाश द्वारा आज स्मार्ट सिटी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों से आमजनमानस को बचाने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा पर्याप्त उपाय किए जा …

लखनऊ। संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया आदि पर पूर्ण रूप से नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी अभिषके प्रकाश द्वारा आज स्मार्ट सिटी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों से आमजनमानस को बचाने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा पर्याप्त उपाय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि डेंगू मलेरिया के रोगियों के लिए भी कोविड संक्रमण की भांति ही प्रोटोकॉल बनाया गया है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी द्वारा बैठक में कई दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में दिए गए यह दिशा निर्देश

  • कोविड रोकथाम की तर्ज पर ही डेंगू की रोकथाम एवं प्रबंधन हेतु पूर्व से सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं चिकित्सालयों में स्थापित फीवर क्लीनिक नेटवर्क का प्रयोग सैंपल कलेक्शन, टाइमली डिटेक्शन और उपचार हेतु किया जाएगा।
  • बैठक में ज़िलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ में स्थित 4 स्टेनियल लैब्स – केजीएमयू, आरएमएल, एसजीपीजीआई और स्वास्थ्य भवन लैब के अधीक्षक यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे कि समस्त CHC, PHC और अन्य सरकारी चिकित्सालयों पर एकत्र डेंगू सैम्पल को प्रत्येक प्रेषक स्वास्थ्य यूनिट वार विशिष्ट पहचान नंबर (यूनिक आईडी) के अनुसार लाटवाइज़ चिन्हांकन कर लैब पर स्वीकार किया जाए। इसके साथ ही समय पर जांच रिपोर्ट तैयार कर सम्बन्धित स्वास्थ्य केंद्र को विशिष्ट पहचान नम्बर के आधार पर ही क्लासिफाइड करते हुए लाटवाइज़ चिन्हांकन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी के इस उद्देश्य हेतु डेडिकेटेड ईमेल आईडी पर प्रेषित किया जाए।
  • उन्होंने बताया कि प्राप्त परिणामों को जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा अपने पर्यवेक्षण में अविलम्ब सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र को प्रेषित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  • उन्होंने बताया कि इसके पश्चात धनात्मक प्रकरण की सघन निगरानी और उपचार की व्यवस्था एवं देख-रेख निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।
  • ज़िलाधिकारी ने बताया कि कोविड जांच की ही तरह जनपद की समस्त CHC, PHC व शासकीय चिकित्सालयो पर डेंगू की जांच भी कराई जाएगी। ताकि डेंगू की जांच के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े, लोग अपने निकटतम CHC, PHC या शासकीय चिकित्सालय में डेंगू जांच करा सकें।
  • ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोविड हेल्पलाइन को कोविड के साथ समानांतर रूप से डेंगू के लिए भी उपयोग में लाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
  • जनपदवासियों की सुविधा के लिए डेंगू से सम्बंधित समस्याओं के निदान हेतु इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर का हेल्पलाइन नम्बर 0522-452300 जारी किया गया है।
  • ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपदवासी फग्गिग व एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए भी इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर के नम्बर पर कॉल कर सकते है।
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा फॉगिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
  • ज़िलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए कमांड सेंटर पर 24×7, 2 एम्बुलेंस की उपलब्धता को सुनिश्चित कराया जाए।
  • जिस प्रकार से कोविड रोगियों के लिए हैलो डॉक्टर 0522-3515700 सेवा शुरू की गई थी उसे कल सुबह से फिर से शुरू किया जाए। हैलो डॉक्टर सेवा में कोविड के साथ साथ सर्दी, बुखार, एवं डेंगू से सम्बंधित रोगी कॉल करके चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते है।
  • ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में डेंगू मलेरिया प्रभावित 11 क्षेत्रों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसके सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उक्त 11 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में दिन में 2 बार फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित कराया जाए।
  • बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि कोविड की तरह ही डेंगू के लिए भी डेडिकेटेड RRT चलना सुनिश्चित किया जाए, ताकि डेंगू से पीड़ित रोगियों को मेडिकल किट आदि आसानी से उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही निर्देश दिया कि 11 डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में चेतक RRT और गहन डोर टू डोर सर्विलांस कराना सुनिश्चित कराया जाए।
  • डेंगू से पीड़ित रोगियों को ब्लड और प्लेटलेट की अत्यधिक आवश्यकता होती है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ज़रूरतमंद रोगियों को ब्लड व प्लेटलेट उपलब्ध कराने के लिए टीम बनाई गई है।
  • नगर निगम, एलडीए एवं आवास विकास अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई, सनेटाइजेशन एवं फॉगिंग की कार्रवाई सघन रूप से करना सुनिश्चित करेंगे तथा खाली पड़े प्लॉट्स में गंदगी, कूड़ा अथवा जलभराव एकत्र होने की दशा में सफाई के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार प्लॉट स्वामी के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित करेंगे।
  • डेंगू के प्रति जागरूकता के दृष्टिगत व्यापक प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, समाचार माध्यमों, होर्डिंग, बैनर, पंफलेट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं एलडीए द्वारा किया जाएगा। नगर निगम के वाहनों एवं स्टेटिक पॉइंट्स से जिंगल्स द्वारा भी जागरूकता अभियान संचालित होगा।

संबंधित समाचार