सीतापुर: असलहाधारी बदमाशों ने मछली व्यापारी से की डेढ़ लाख की लूट
सीतापुर। रामपुर कलां थाना क्षेत्र में मछली व्यापारी से बाइक सवार असलहाबंद बदमाशों ने डेढ़ लाख रूपए की नकदी लूट ली। महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर दिन-दहाड़े लूट होती देख राहगीर जब रुकने लगे तो बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर बिसवां, रामपुरकलां, सदरपुर पुलिस सीओ महमूदाबाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची …
सीतापुर। रामपुर कलां थाना क्षेत्र में मछली व्यापारी से बाइक सवार असलहाबंद बदमाशों ने डेढ़ लाख रूपए की नकदी लूट ली। महमूदाबाद-बिसवां मार्ग पर दिन-दहाड़े लूट होती देख राहगीर जब रुकने लगे तो बदमाश हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर बिसवां, रामपुरकलां, सदरपुर पुलिस सीओ महमूदाबाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और कांबिंग शुरू कर दी है।
बिसवां कोतवाली व नगर क्षेत्र के कैथी टोला निवासी अतीक पुत्र अनवर प्रतिदिनि की भांति हाफ डाला से मछली लेकर महमूदाबाद मंडी आया था। यहां से मछली बेंचकर पैसे लेकर अतीक वापस बिसवां जा रहा था।इसी बीच रविवार की शाम करीब पांच बजे चार बाइकों पर सवार नौ असलहाबंद बदमाशों ने ओवरटेक करके रोंक लिया और मछली बेंचकर रखा गया करीब डेढ़ लाख रुपया लूट लिया।
इस दौरान बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट भी की। हाफडाला से लूट होती देख मार्ग से गुजर रहे राहगीर रुकने लगे। राहगीरों को रुकता देख बदमाश हवाई फायर करते हुए वापस महमूदाबाद की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही सीओ रविशंकर प्रसाद, बिसवां, रामपुरकलां, सदरपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची और बदमाशों की कांबिंग शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
