लखनऊ: कक्षा पांच के छात्र को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। घरवालों की बातों से नाराज होकर 14 वर्षीय छात्र घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पूरी रात छात्र को ढूढ़ा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। रविवार सुबह पुलिस ने उसे मेंहदीगंज इलाके से बरामद कर परिजनों …

लखनऊ। घरवालों की बातों से नाराज होकर 14 वर्षीय छात्र घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पूरी रात छात्र को ढूढ़ा, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। रविवार सुबह पुलिस ने उसे मेंहदीगंज इलाके से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

बाजारखाला निवासी गीता जायसवाल का कहना था कि शनिवार देर शाम करीब आठ बजे उनका बेटा क्रिस घरवालों की बातों से नाराज होकर कहीं चला गया था। वह इलाके के ही एक निजी स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। उन्होंने शनिवार देर रात ही इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही इलाके के लोगों को भी मामले से अवगत कराया।

सुबह कुछ लोगों ने बच्चे को मेंहदीगंज के पास देखे जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को अपने साथ लेकर बाजारखाला थाने पहुंचे। यहां क्रिस की मां गीता को बुलाकर पुलिस ने क्रिस को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया। दारोगा शिव बहादुर सिंह ने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत बालक की खोजबीन कर परिजनों से मिलाया गया है।

संबंधित समाचार