मुरादाबाद: अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, मामा-भांजे मिलकर करते थे चेन स्नेचिंग की वारदातें
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस पुलिस व एसओजी ने आखिरकार महानगर में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरोह संचालित करने वाले हत्थे लगे दोनों आरोपी मामा-भांजे हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई चेन व नकदी के अलावा वारदात में प्रयुक्त …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस पुलिस व एसओजी ने आखिरकार महानगर में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरोह संचालित करने वाले हत्थे लगे दोनों आरोपी मामा-भांजे हैं। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई चेन व नकदी के अलावा वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक भी बरामद कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्थे लगे दोनों सदस्तयें ने पूछताछ में उन्होंने तीन घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। जबकि फरार हुए तीसरे सदस्य की तलाश की जा रही है।
पिछले कुछ समय से सिविल लाइंस सर्किल क्षेत्र में चेन लूटने वाला गिरोह सक्रिय था। 24 अगस्त को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी पीतल कारोबारी अशोक महाजन की उस वक्त बाइक सवार लुटेरों ने चेन खींच ली थी, जब वह पूजा करने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे। इसके बाद तीन सितंबर को गिरोह ने नवीन नगर में भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह की मां विनोद देवी को निशाना बना लिया था।
बाइक सवार उचक्के झपट्टा मारने के बाद चेन खींचकर फरार हो गए थे। इन दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सिविल लाइंस पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। यह दोनों घटनाएं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आखिरकार अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने लूटी गई चेन, 75 हजार रुपए और वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली बाइक बरामद कर ली है।
मामा-भांजे मिलकर संचालित कर रहे थे गिरोह
सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में हापुड़ जिले के थाना गढ़ मुक्तेश्वर के मोहल्ला राजीव नगर निवासी विपिन वर्मा और मेरठ के थाना भावनपुर के मोहल्ला अब्दुल्ला नगर निवासी अंकुर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बकौल एसपी सिटी गैंग का सरगना अंकुर कुमार है और वह अपने भांजे विपिन वर्मा के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।
इसके अलावा मेरठ के थाना भावनपुर के मोहल्ला अब्दुल्लापुर निवासी शुभाकर भी कभी-कभी वारदातों में अंकुर के साथ जाता था। काफी समय से शुभाकंर मुरादाबाद में ही रह रहा था। जिस कारण उसे रास्तों के बारें में पूरी जानकारी थी। शुभाकंर के कहने पर दोनों वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से मुरादाबाद आते थे। इसके अलावा यह लोग एनसीआर और दिल्ली में भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों ने इन घटनाओं के अलावा मझोला थाना क्षेत्र में नया मुरादाबाद सेक्टर 13 में 27 जुलाई को एक मार्ट संचालक ओम प्रकाश सिंह की पत्नी की चेन खींचने की बात भी कबूल की है।
एसपी सिटी के अनुसार विपिन वर्मा एमबीए का छात्र है और अपने शौक पूरा करने के लिए मामा के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मेरठ फरार हो जाते थे। उनके अनुसार आरोपियों के पास से आरोपियों के पास से 75 हजार रुपये की नकदी, एक सोने की चेन, लूट की वारदातों में प्रयुक्त एवेंजर बाइक बरामद की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उनका एक साथी शुभांकर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फिरोजाबाद में बुखार से कई मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, घर-घर जाकर मरीजों को खोजेंगी टीमें
सैकड़ों कैमरे खंगालने के बाद हत्थे लगे आरोपी
चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने में जुटी पुलिस को आखिरकार तक आरोपियों तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वारदातों के बाद पुलिस ने लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। एसपी सिटी के अनुसार खुलासे में लगी टीमों ने करीब चार सौ से अधिक सीसीटीवी चेक किए। गढ़मुक्तेश्वर के एक कैमरे में भी वह बाइक कैद हुई। जिसके बाद बाइक और उस पर बैठे लोगों के बारे में गढ़मुक्तेश्वर में ही पड़ताल की गई। मोबाइल सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपियों तक पहुंच गई।
