बरेली: बच्चों को पढ़ाने के लिए गुरूजी ने बना दिए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्राथमिक स्कूल गुलड़िया अरिल के शिक्षक शुभम सिंह को स्मार्ट गैजेट वाले गुरूजी के नाम से जाना जाने लगा है। वजह है शुभम के बनाए हुए स्मार्ट गैजेट। यह बनाए गए इन गैजेट की मदद से बच्चों को पढ़ाते है। जिससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करते है। हाल ही …

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में प्राथमिक स्कूल गुलड़िया अरिल के शिक्षक शुभम सिंह को स्मार्ट गैजेट वाले गुरूजी के नाम से जाना जाने लगा है। वजह है शुभम के बनाए हुए स्मार्ट गैजेट। यह बनाए गए इन गैजेट की मदद से बच्चों को पढ़ाते है। जिससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई करते है। हाल ही उन्होंने एक मैचिंग वॉक्स बनाया है। जिसमें सही जबाव देने पर गैजेट की लाइट जलती है और बीप की आवाज आती है। वहीं, गलत जबाव पर कोईभी रिएक्शन नहीं होता है। इससे बच्चों को पढ़ने में भी काफी आनंद आ रहा है।

इसका नाम दिया है लर्न विद फन मैचिंग बॉक्स
दरअसल, शुभम इसी वर्ष हुई 69 हजार शिक्षक भर्ती के नवनियुक्त शिक्षक है। उन्होंने कोरोना काल में भी तमाम तरह से बच्चों को पढ़ाने की योजनाएं बनाई। स्कूल में ही उन्होंने पुस्तकालय का निर्माण कराया। स्कूल में नए-नए तरह के टीएलएम तैयार किए। इतना ही नहीं उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब उन्होंने एक नया गैजेट बनाया है। जिसका नाम उन्होंने दिया है। लर्न विद फन मैचिंग बॉक्स। इस गैजेट को बच्चे भी बेहद पसंद कर रहे है।

सेंसर पर काम करता है यह गैजेट
शुभम बताते है कि उन्होंने इस गैजेट को बनाते समय एक सेंसर का प्रयोग किया था। एक तरफ पोस्टर पर आकृति बनी होती है। दूसरी तरफ उसके कई नाम लिखे होते है। जिसमें से एक नाम सही बाकी के गलत होते है। जैसे ही आकृति और सही नाम का चयन होता है वैसे ही गैजेट में एक लाइट जलती है और बीप की तेजी से आवाज आती है। जिससे पता चलता है कि छात्र का मिलान सही हुआ है।

 

 

संबंधित समाचार