बरेली: लोन और विधवा पेंशन दिलाने के नाम पर ठगी
बरेली, अमृत विचार। विधवा पेंशन और लोन दिलाने के नाम पर महिला ठग ने कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली …
बरेली, अमृत विचार। विधवा पेंशन और लोन दिलाने के नाम पर महिला ठग ने कई महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। इसके बाद एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली मन्नो पत्नी शाकिर अली मंगलवार को अन्य महिलाओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और बताया कि कुछ समय पहले उनकी मुलाकात प्रेमनगर के बानखाना निवासी एक महिला से हुई थी। तब उस महिला ने बताया था कि उसकी पहचान सरकारी कार्यालयों में है। वह पीड़ित महिलाओं की पेंशन बनवा देती है साथ ही लोन दिलाने का काम भी करती है।
यह सुनकर मन्नों उसकी बातों में आ गई और 18,000 रुपये उसे दे दिए। काफी समय तक जब महिला का काम नहीं हुआ तो उसे ठगी का पता चला। आरोप है कि ठग महिला ने उसके साथ साथ 15 अन्य महिलाओं से 5-5 हजार रुपए हड़प लिए। महिलाएं जब अपने रुपये मांग रही हैं तो महिला उन्हें धमका रही है।
