हरदोई: ओमान में फंसा पति, पीड़ित पत्नी ने सरकार से मांगी मदद…
हरदोई। पीड़ित पत्नी ने सरकार से नौकरी के सिलसिले में ओमान गए अपने पति को वापस बुलाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर की अपील में पत्नी ने कंपनी के मालिक पर पासपोर्ट वीजा न देने का आरोप भी लगाया है। थाना कछौना के बालामऊ निवासिनी रचना सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से …
हरदोई। पीड़ित पत्नी ने सरकार से नौकरी के सिलसिले में ओमान गए अपने पति को वापस बुलाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर की अपील में पत्नी ने कंपनी के मालिक पर पासपोर्ट वीजा न देने का आरोप भी लगाया है।
थाना कछौना के बालामऊ निवासिनी रचना सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की है। पीड़िता ने कहा उसका पति नौकरी के सिलसिले में फरवरी 2021 में ओमान गया था। कुछ समय से उसकी तबीयत खराब है जिसकी सूचना उसने फोन पर दी। पीड़िता ने बताया कि जब उसने अपने पति से वापस आने को कहा तो पति ने बताया कि कंपनी के मालिक ने उसका वीजा पासपोर्ट रख लिया है।
रचना ने जब कंपनी के मालिक से बात की तो उसने तीस हजार रुपए भेजने की बात कही इस पर पीड़ित रचना ने रुपए भी कंपनी मालिक के खाते में भेज दिए। रुपए मिलने के बाद भी कंपनी मालिक उसके पति चंद्रशेखर सोनी को पासपोर्ट और वीजा नहीं दे रहा है।
सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार से की गई अपील में पीड़िता ने कहा कि उसके सास-ससुर भी नहीं हैं। दो छोटे बच्चे भी पिता के बिना परेशान हो रहे हैं। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए सरकार से हस्तक्षेप कर पति को विदेश से सकुशल बुलाने की गुहार लगाई है।
