शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 47वीं जयंती आज, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसे किया याद
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 47 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्टर ने कहा कि कारगिल वॉर के नायक बत्रा हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बत्रा की लाइफ पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ में उनका किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ ने उनकी जयंती …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की 47 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। एक्टर ने कहा कि कारगिल वॉर के नायक बत्रा हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे।
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बत्रा की लाइफ पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ में उनका किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ ने उनकी जयंती पर टि्वटर पर एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सिद्धार्थ ने टि्वटर पर लिखा, ‘ प्रिय शेरशाह, वो कहते हैं कि जो लोग हमारे जीवन को छू जाते हैं, वो हमेशा हमारे दिलों में रहते हैं। कैप्टन विक्रम बत्रा, आपने अपने पराक्रम, बुद्धिमता, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति प्रेम से हमारे जीवन को बेहद प्रभावित किया है। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आपकी प्यार भरी याद में जय हिंद।’
Dear Shershaah,
They say that those who touch our lives, stay in our hearts forever. And Captain Vikram Batra, you have touched our lives immensely with you valour, wisdom, charm & love for the nation. You will stay in our hearts forever…In your loving memory,
Jai Hind. ?? pic.twitter.com/V5RRBoJPyN— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) September 9, 2021
एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा का एक कोलाज फोटो भी शेयर किया है। अपनी बहादुरी के लिए लाखों की प्रेरणा बने कैप्टन विक्रम बत्रा 24 साल की उम्र में 1999 में कारगिल वॉर के दौरान पाकिस्तानी सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित भी किया गया था।
