मुरादाबाद: गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज रतनपुर कला में चौरा-चौरी शताब्दी समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत रत्न प्राप्त गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मेहरोत्रा ने छात्रों को उनके जीवन के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय इंटर कॉलेज रतनपुर कला में चौरा-चौरी शताब्दी समारोह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत रत्न प्राप्त गोविंद बल्लभ पंत की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मेहरोत्रा ने छात्रों को उनके जीवन के बारे में बताया। कहां की है प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और देश के चौथे गृहमंत्री थे उन्हें 1957 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय हाई स्कूल कुचावली में भी चौरा-चौरी शताब्दी समारोह के अंतर्गत पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका गीतांजलि दक्ष ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के माध्यम से छात्रों को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जानकारी दी। उधर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर गरिमा गुप्ता, आनंद, सोना, सानिया, संध्या, मुलायम, विशाल, आलिया, मुशर्रफ, आदि लोग उपस्थित रहे

संबंधित समाचार