वाणिज्य कर विभाग: विशेष अभियान में पान मसाला की गाड़ी से जमा कराया लाखों का टैक्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग के विशेष अभियान में बिना ई वे बिल व आरएफआईडी के पान मसाला की गाड़ी पकड़ी है। इसे गाड़ी संख्या एचआर 55 एक्स 3322 से बिल्टी के आधार पर दिल्ली से बिहार के लिए जाना दिखाया गया था। ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी को सूचना मिलने …

लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग के विशेष अभियान में बिना ई वे बिल व आरएफआईडी के पान मसाला की गाड़ी पकड़ी है। इसे गाड़ी संख्या एचआर 55 एक्स 3322 से बिल्टी के आधार पर दिल्ली से बिहार के लिए जाना दिखाया गया था।

ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी को सूचना मिलने पर सचल दल प्रथम इकाई ने रायबरेली रोड के पास पकड़ लिया। जिससे टैक्स व अर्थदंड के रूप में 15.85 लाख रुपए और आरएफआईडी टैग ना लगे होने पर 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि यह देखने में आया है कि टैक्स चोरी के लिए मुख्य मार्ग का इस्तेमाल ना कर ग्रामीण रास्तों का इस्तेमाल किया गया। गाड़ी में आरएफआईडी भी लगाई गई थी जिससे उसकी आनलाइन ट्रैकिंग विभाग के अधिकारी ना कर सकें।

संबंधित समाचार