हिमाचलअग्निकांड: एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के दूरदराज तीसा थाना क्षेत्र में एक मकान में अचानक आग लगने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई तथा एक अन्य झुलस गया। महिला गंभीर बताई गई है। सभी एक ही परिवार के बताए गए है। पुलिस को मिली आज सुबह करीब 3ः45 बजे …

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के दूरदराज तीसा थाना क्षेत्र में एक मकान में अचानक आग लगने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई तथा एक अन्य झुलस गया। महिला गंभीर बताई गई है। सभी एक ही परिवार के बताए गए है। पुलिस को मिली आज सुबह करीब 3ः45 बजे थाना तिसा में हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से सूचना मिली के गांव करातोट डाकघर जुगंरा तहसील चुराह, थाना तीसा, में मोहम्मद रफी के घर में आग लगी है जिस पर थाना तिस्सा की पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि इस अग्निकांड में चार व्यक्ति मोहम्मद रफी (26 ), जैतून ( 6), जुलेखा (डेढ़ वर्ष )और समीर (4 ) की आग दुर्घटना के कारण मृत्यु हो चुकी है और भूरा (26 ) झुलस गये । इन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मकान चुराह तहसील के करातोट गांव के मुहम्मद रफी का है।

इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार, एसडीपीओ सलूणी घटना स्थल की ओर रवाना हो गए हैं। साथ ही एफसीएल टीम को भी धर्मशाला से बुलाया गया है जो शाम तक घटनास्थल पर पहुंच जाएगी प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि घर में पेट्रोल की केनी रखी गई थी। दुर्घटना के अन्य कारणों की जांच चल रही है। फिलहाल आग लगने की घटना का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े-

किआ सोनेट ने एक साल से कम समय में एक लाख की बिक्री का आकंड़ा किया पार

संबंधित समाचार