बिलासपुर: नशेड़ी ने मजदूर की चाकू घोंपकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिलासपुर, अमृत विचार। नशेड़ी व्यक्ति ने एक मजदूर के सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में भाग रहे हमलावर को लोगों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के नशे में होने के कारण पुलिस भी कोई सटीक जानकारी देने में असमर्थता जता रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम …

बिलासपुर, अमृत विचार। नशेड़ी व्यक्ति ने एक मजदूर के सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में भाग रहे हमलावर को लोगों ने दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के नशे में होने के कारण पुलिस भी कोई सटीक जानकारी देने में असमर्थता जता रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसके परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दे दी है।

क्षेत्र के केमरी रोड स्थित ग्राम धावनी हसनपुर का रहने वाला करीब 45 वर्षीय लक्ष्मण प्रजापति पेशे से मजदूर बताया जाता है। बुधवार शाम गांव में ही खालसा कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते के मोड़ पर एक व्यक्ति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। यह चाकू लक्ष्मण के सीने पर लगा और वह गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल लक्ष्मण के परिजनों को सूचना दी। कुछ लोगों ने इस हमले के बाद मौके से भाग रहे हमलावर को दबोच लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उठाकर किसी तरह नगर की सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। दूसरी तरफ, लोगों द्वारा नशेड़ी को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। हमलावर काफी नशे में था। मृतक के परिजनों द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है।

ज्यादा नशे के कारण कर दिया हमला
मृतक व हमलावर की आपस में कोई जान-पहचान नहीं है। हमलावर ज्यादा नशे में था और अचानक हमला कर दिया। हमले के समय मृतक मजदूर टुकटुक में बैठकर अपने गांव लौटा था। जैसे ही वह टुकटुक से उतरा, वहां पहले से खड़े हमलावर ने उससे कुछ मांगा और मृतक के मना करने पर एक छोटे से धारदार चाकू से उस पर हमला कर दिया। इस मामले में मृतक के भाई सुंदरलाल व एक अन्य परिजन राजवीर ने बताया कि मौके की उन्हें भी कोई जानकारी नहीं है। वह खुद पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

नशे की हालत में होने के कारण हमलावर कोई सटीक जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। अभी तक इतना पता चल पाया है कि हमलावर भी पेशे से मजदूर है। वह सीतापुर जिले के नरहानपुर गांव का रहने वाला भूपेन्द्र सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह है। नशे की हालत से बाहर आते ही उससे फिर पूछताछ की जाएगी। -विद्या किशोर शर्मा , पुलिस क्षेत्राधिकारी

संबंधित समाचार