जालौन: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को निवेशकों ने बंधक बनाकर काटा हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जालौन। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को कुछ निवेशकों और एजेंटों ने बंधक बना लिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त कर्मी को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आ गई। एजेंटों, निवेशकों का आरोप है कि उनका करोड़ों रुपया कंपनी ने जमा कराया। अब गुपचुप कंपनी में ताला लगाने की …

जालौन। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को कुछ निवेशकों और एजेंटों ने बंधक बना लिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस उक्त कर्मी को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आ गई। एजेंटों, निवेशकों का आरोप है कि उनका करोड़ों रुपया कंपनी ने जमा कराया। अब गुपचुप कंपनी में ताला लगाने की तैयारी की जा रही है।

देर शाम अचानक कुछ लोगों की भीड़ स्टेशन रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर पहुंची और वहां काम कर रहे एक कर्मचारी को बंधक बनाकर उस पर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे। कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामे की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।

बंधक बनाए गए कर्मी को अपने साथ लेकर कोतवाली आ गई। इंस्पेक्टर नागेंद्र पाठक ने बताया कि उक्त कर्मी कंपनी में आडिट करने आया था। उसका निवेशकों और एजेंटों से कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल किसी ने अभी तक किसी भी तरह के फर्जीवाड़े की तहरीर भी नहीं दी है। यदि मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार