सीतापुर: तीन इलाकों में भारी बारिश से ढही दीवार, महिला सहित 3 की मौत
सीतापुर। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बीच दीवारें गिरने की तीन घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटनाओं में दो मवेशियों की मौत हो गई वहीं एक मवेशी जख्मी हो गया। संबंधित क्षेत्र की पुलिस व राजस्व टीमों को तीनों घटनाओं से अवगत करा दिया गया है। …
सीतापुर। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के बीच दीवारें गिरने की तीन घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटनाओं में दो मवेशियों की मौत हो गई वहीं एक मवेशी जख्मी हो गया। संबंधित क्षेत्र की पुलिस व राजस्व टीमों को तीनों घटनाओं से अवगत करा दिया गया है। पुलिस व प्रशासनिक टीमों ने इन मामलों में आवश्यक कार्रवाईयां शुरू कर दीं हैं। यह घटनाएं जिले के सदरपुर, कमलापुर व संदना इलाके में हुई हैं।
सदरपुर थाना क्षेत्र के अहिबरनपुर गांव निवासी पैंतालीस वर्षीय रामसिंह पुत्र विश्वम्भर अपने खेत में कच्चा मकान बना कर रह रहा था। वह खेत में ही पशु पालन का व्यापार भी करता था। गुरुवार की देर रात राम सिंह घर में सो रहा था। तभी बारिश से भीगी उसके घर की एक दीवार अचानक ढह गई। जिससे वह दीवार के मलबे में दब गया। साथ ही दीवार की ओट बैठा एक कुत्ता, बछड़ा व गाय भी दब गए।
जानकारी होने पर जब तक पड़ोस से गांव व परिवार वाले पहुंचे और दीवार का मलबा हटाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना में कुत्ते व बछड़े की भी मौत हो गई, जबकि गाय भी बुरी तरह जख्मी हुई। घटना की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दे दी गई है।
इसके अलावा कमलापुर इलाके के ज्योतिशाह आलमपुर, 40 साल का पप्पू, गुरुवार की रात घर के बाहर कच्ची दीवार पर पड़े छप्पर के नीचे सो रहा था। रात करीब दो बजे अचानक दीवार मय छप्पर के ढह गई। जिससे पप्पू दीवार के मलबे में दब गया। दीवार गिरने व शोरगुल सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण दीवार का मलबा हटाने में जुट गए। जब तक दीवार का मलबा हटाया गया, तब तक पप्पू की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहसीलदार आर.पी सिंह व लेखपाल ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की है। साथ ही आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।
इसके साथ ही संदना इलाके के सरैंया गांव निवासी 70 साल की शीला अपने घर में रात को सो रही थी। इसी बीच अचानक कच्ची दीवार गिर गई। जिससे पड़ोस में सो रही शीला दीवार के नीचे दब गई। शीला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन फानन में दीवार का मलबा हटा कर शीला को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना दी गई। एसडीएम मिश्रिख का कहना है कि टीम गठित कर कानूनगो को मौके पर भेजा जा रहा है।
