बाराबंकी: शराब की गोदाम में घुसा जमुरिया नाले का पानी, भारी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। दो दिनों से लगातार बढ़ रहा जमुरिया का जल स्तर अब घरों और गोदामों में घुसकर लोगों के लिए नुकसान का सबब बनता जा रहा है। देसी शराब की दुकान में पानी घुसने से उसमें रखा भारी स्टाक बर्बाद हो गया है। शुक्रवार की सुबह जमुरिया के पुराने पुल के सिविल लाइन निकट स्थित …

बाराबंकी। दो दिनों से लगातार बढ़ रहा जमुरिया का जल स्तर अब घरों और गोदामों में घुसकर लोगों के लिए नुकसान का सबब बनता जा रहा है। देसी शराब की दुकान में पानी घुसने से उसमें रखा भारी स्टाक बर्बाद हो गया है।

शुक्रवार की सुबह जमुरिया के पुराने पुल के सिविल लाइन निकट स्थित महेश कुमार गुप्ता के देसी शराब के गोदाम में पानी खुस गया। पानी घुसने से गोदाम में रखी हुई शराब का भारी नुकसान हो गया। गोदाम खोलने पर महेश गुप्ता के होश उड़ गए। जब उन्होंने देखा की शराब के गत्ते और उसमें रखी शराब के बार कोड ही नहीं स्टीकर तक जलभराव की भेंट चढ़ चुके थे तब उनको बहुत अफसूस हुआ। देसी शराब की शिशियों पर लगे बार कोड और स्टीकर का खराब होना भारी नुकसान की वजह बन गया। इस नुकसान की भरपाई के लिए सम्बंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।

संबंधित समाचार