बरेली: आईएमए का चुनाव आज, 800 सदस्य चुनेंगे अपना नया अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली (आईएमए) की नई कार्यकारिणी गठन के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। इस बार आईएमए के चुनाव में सियासी गर्माहट को कम करने के लिए चुनाव को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान म्यूजिकल इवेंट के माध्यम से वोट …

बरेली, अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बरेली (आईएमए) की नई कार्यकारिणी गठन के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी। इस बार आईएमए के चुनाव में सियासी गर्माहट को कम करने के लिए चुनाव को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान म्यूजिकल इवेंट के माध्यम से वोट डालने आए डाक्टरों का मनोरंजन किया जाएगा।

अध्यक्ष पद पर इस बार दिलचस्प मुकाबला होगा। डा. विनोद पागरानी और डा. राजीव अग्रवाल के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला है। चुनाव कमेटी के चेयरमैन डा. रवीश कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। देर रात तक आईएमए को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

डा. विमल भारद्वाज व उनकी नई कार्यकारिणी संभालेंगी पदभार
मतगणना के बाद रात में ही नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण करेगी। डा. विमल भारद्वाज आईएमए के नए अध्यक्ष होंगे। बता दें कि डा. विमल भारद्वाज ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की और वह आज आईएमए अध्यक्ष के पद पर काबिज होंगे। रविवार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर जो डाक्टर निर्वाचित होंगे, वह 2022 में पदभार ग्रहण करेंगे।

अधिक से अधिक वोटिंग पर रहेगा जोर
चुनाव कमेटी के चेयरमैन डा. रवीश कुमार ने बताया चुनाव कमेटी प्रयास कर रही है कि रविवार को होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर अपने मत का इस्तेमाल करें। मताधिकार रखने वाले डॉक्टरों को मतदान की तारीख और उम्मीदवारों की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना के बावजूद 600 से ज्यादा सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार पिछले साल से ज्यादा वोट डलवाने का प्रयास किया जा रहा है। आईएमए बरेली की शाखा में कुल 800 सदस्य हैं।

आईएमए चुनाव के दौरान पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। चुनाव स्थल पर मोबाइल का प्रयोग भी वर्जित रहेगा। -डा. रवीश कुमार, चेयरमैन, चुनाव समिति आईएमए

संबंधित समाचार