मुरादाबाद: सब्जी मंडी में दुकानदारों की टीम ने की टीबी स्क्रीनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। विशेष टीबी खोज अभियान के अंतर्गत सोमवार को सब्जी बाजार में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की टीमों ने दुकानदारों मे टीबी की स्क्रीनिंग की। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने छोटी मण्डी सब्जी मण्डी मकबरा के सब्जी विक्रेताओं को टीबी के लक्षण और बचाव की विस्तार से जानकारी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। विशेष टीबी खोज अभियान के अंतर्गत सोमवार को सब्जी बाजार में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की टीमों ने दुकानदारों मे टीबी की स्क्रीनिंग की।

उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने छोटी मण्डी सब्जी मण्डी मकबरा के सब्जी विक्रेताओं को टीबी के लक्षण और बचाव की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अभियान में कार्य कर रही टीम के कार्य का जायजा भी लिया।

डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने विक्रेताओं से अंतर व्यक्ति संवाद करते हुए कहा कि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं नहीं है। समय पर जांच और उपचार से टीबी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। टीबी की जांच और उपचार सरकारी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। टीबी का उपचार कराने वाले मरीजों कोपांच सौ रूपये प्रति माह पोषण के लिए प्रदान किए जाते हैं।

जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मुहम्मद जावेद ने सब्जी विक्रेताओं को बताया कि दो हफ्ते से अधिक की खांसी टीबी हो सकती है। बलगम आना, खून आना, भूख कम लगना, रात में सोते समय पसीना आना, सीने में दर्द होना व वजन घटना टीबी के लक्षण होते है। यह लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें।
अभियान में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अमित गुप्ता, कुवंत सिंह ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

संबंधित समाचार