अमेठी: SOG टीम को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। जिले की थाना रामगंज की पुलिस एसओजी टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से दस चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज …

अमेठी। जिले की थाना रामगंज की पुलिस एसओजी टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से दस चोरी की बाइक के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थानाध्यक्ष तरुण कुमार पटेल, थाना रामगंज मय हमराह व एसओजी अमेठी हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियों को रामगंज सोनारी मोड़ के पास रोककर मोटरसाइकिस के कागजात मांगने पर नहीं दिखा सके।

विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम गोलू सिंह उर्फ हर्ष वर्धन सिंह पुत्र अभय प्रताप सिंह निवासी किठावर थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ वर्तमान पता ओमनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर और दूसरे ने अपना नाम संदीप यादव पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी पूरे काशी राम थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर बताया। उन्होंने यह भी बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है। हम दोनों लोग व एक अन्य साथी जिसका नाम रंजीत पुत्र सीताराम निवासी मोहद्दीपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर के साथ मिलकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ व अमेठी से मोटरसाइकिल चोरी करके एक जगह इकट्ठा करते हैं तथा पकड़े जाने के डर से उन मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर बेंच देते है । दोनों अभियुक्तों को समय करीब 08:05 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर रामगंज रेलवे स्टेशन के पास बबूल की झाड़ियों से चोरी की कुल 09 मोटरसाइकिलें बरामद हुई। थाना रामगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए चोरों को जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार