हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों और अतिक्रमण के खिलाफ गरजे व्यापारी, डीएम से मिले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण समेत कई मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी धीराज गब्याल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने जल्द से समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम को सौंपे …

अमृत विचार, हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों और बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण समेत कई मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी धीराज गब्याल को ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों ने जल्द से समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से हल्द्वानी की मुख्य सड़कें खराब पड़ी हैं। कई लिंक मार्ग भी खराब हैं जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं। लेकिन संबंधित विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। साथ ही स्टेट बैंक के पीछे नहर कवरिंग कार्य भी ठप पड़ा है। खुली नहरें परेशानी का सबब बनी हुई है।


व्यापारियों ने कहा कि बाजार क्षेत्र में ठेले वालों का अतिक्रमण बढ़ गया है, जिससे जाम की समस्या बढ़ गई है। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले फेरी वालों का सत्यापन कराने और मुख्य मार्गों के डिवाइडरों के कट की दूरी कम करने की भी मांग की है।

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जीएसटी प्रदेश प्रभारी डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने कहा कि आम जनता से जुड़ी परेशानियों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में व्यापारी सदैव आगे रहते हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द जनसमस्याओं का समाधान करना चाहिए।

राजीव अग्रवाल, सुभाष मोंगा, वीरेंद्र गुप्ता, चमन गुप्ता, देवेश अग्रवाल आदि रहे।

संबंधित समाचार