अच्छी खबर: नैनीताल के स्थानीय उत्पाद विदेशों में मचाएंगे धूम, निर्यातक सम्मेलन में बनी रणनीति

अच्छी खबर: नैनीताल के स्थानीय उत्पाद विदेशों में मचाएंगे धूम, निर्यातक सम्मेलन में बनी रणनीति

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र सरकार की पहल पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव और वाणिज्यिक सप्ताह के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान खाम बंगला सभागार में एक दिवसीय निर्यातक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि एक दिवसीय सम्मेलन का मुख्य …

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र सरकार की पहल पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव और वाणिज्यिक सप्ताह के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान खाम बंगला सभागार में एक दिवसीय निर्यातक सम्मेलन का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम मे महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि एक दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उददेश्य स्थानीय निर्यात को बढावा देना तथा जनपद स्तर पर निर्यात हेतु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाना है ताकि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था को और गति प्रदान किये जाने के साथ ही अधिक से अधिक रोजगार सृजन कर लोगो को रोजगार से जोड़ा जा सके।

हिमालय चैम्बर्स के सचिव मनोज डागा ने कहा कि जनपद स्तर पर ऐसा कोई माध्यम नही है जिससे कि तहत स्थानीय उद्यमी अपना प्रोडक्ट एक्सपोर्ट कर सके तथा अपने प्रोडक्ट की पहचान बनाकर विदेशों मे निर्यात कर सके। ऐसा होता है तो जनपद के अधिक से अधिक उद्यमी अपने उत्पादों को निर्यात कर सकते है।

सहायक महानिदेशक भारत सरकार विदेश व्यापार आरसी शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की ओर से देश के प्रत्येक जनपद में स्थानीय निर्यातकों को प्रोत्साहित कर निर्यात को अधिक से अधिक बढ़ावा दिए जाने हेतु योजनाएं चालू की गई हैं। जिसमे उद्यमी आसानी से अपने उत्पाद के निर्यात हेतु पंजीकरण करा सकता है तथा निर्यात से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय बेबसाइट www.dgft.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस मौके पर हिमालय चैम्बर्स आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष बीके लाहोटी, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैक महिपाल सिह, बैक ऑफ बडौदा विपिन आर्य, डीजीएम सेंचुरी पेपर मिल एचसी जोशी, विरेन्द्र यादव, जिला उद्योग प्रबन्धक सुनील पंत, ओपी भटट, सहायक प्रबन्धक सुभाष चन्द्रा आदि रहे।

ताजा समाचार

Hamirpur: शादी में खाना खाने के बाद 16 लोगों की बिगड़ी हालत...अचानक होने लगी उल्टी, CHC में इलाज के लिए भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मुंबई दंगा मामले में जारी हमारे निर्देशों को लागू करे महाराष्ट्र सरकार
Kanpur: रामगंगा नहर पर पुल का निर्माण कार्य शुरू; भारी वाहनो के लिए किया गया रूट डायवर्जन
रानीखेत: फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेच दी जमीन, मुकदमा दर्ज
बहराइच: लखनऊ के किशोर समेत तीन लोगों की घाघरा में डूबकर मौत, बहन की विदाई समारोह में आया भाई भी पानी में डूबा
'अगर सत्ता में आए तो कृषि ऋण माफ करेंगे, दैनिक मनरेगा भत्ता भी बढाएंगे', खरगोन में बोले राहुल गांधी