लखनऊ में खुला उत्तर भारत का पहला किन्नर क्लिनिक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत के पहले ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित होटल रेनेसा में हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण संस्था की ओर से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक अनीता सी मेश्राम ने बताया कि यह क्लिनिक राजधानी के हजरतगंज इलाके में खुला …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उत्तर भारत के पहले ट्रांसजेंडर स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्घाटन शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित होटल रेनेसा में हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण संस्था की ओर से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक अनीता सी मेश्राम ने बताया कि यह क्लिनिक राजधानी के हजरतगंज इलाके में खुला है।

क्लिनिक का उद्देश्य केवल किन्नर समुदाय को सामाजिक एवं अन्य अधिकारों की आवश्यकता से आधरित सेवाओं तक पहुंच के लिए सहायक वातावरण बनाना है। क्लिनिक किन्नरों की स्वास्थ्य और गैर -स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए होगा। जिसके माध्यम से किन्नर समुदाय के लिए क्लिनिक के माध्यम से ग्राहक केंद्रित और लिंग पुष्टि वाली विस्तृत सेवाओं की पेशकश होगी व एस.टी.आई .एच.आई.वी रोकथाम सेवाओं से ट्रांस व्यक्तियों के लिए पहुंच और पालन बढ़ेगा और इन समुदाय के व्यक्तियों के स्वास्थ्य और कल्याण में भी वृद्धि होगी।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि ए.के कृष्णन ने क्लिनिक के बारे में बताते हुए कहा कि यह क्लिनिक आमजनमानस जैसी सारी सेवाओं से पूर्ण एवं इंटीग्रेटेड क्लिनिक है। इसका मुख्य उद्देश्य किन्नरों की स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देना व उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। आज तक किन्नर समुदाय जिस भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित थे।

इस क्लिनिक के माध्यम से उन्हें उन सारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ इस योजना के माध्यम से मिलेगा और आगे हमारे प्रदेश के हर चिकित्सक विभाग से भी अनुरोध रहेगा कि अन्य स्वास्थ्य विभाग में भी किन्नर समाज के लिए अलग से एक शौचालय की व्यवस्था की जाए। ताकि आने वाले समय में इन्हें अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक रत्न सुंरक्ष डॉ. रीता अग्रवाल, डॉ प्रीति पाठक, रमेंश चंद्र श्रीवास्तव व सोनी राजन मौजूद रहें। कार्यकम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से भी आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन ट्रांसजेंडर सदस्य अमिता व उनकी सहयोगी अमृता ने किया ।

संबंधित समाचार