बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में पांच गौवंश के ट्रक से कुचलने पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में फतेहगंज पश्चिमी में पांच गौवंश की एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद राष्ट्रीय गौ सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया। नौबत रोड जाम करने तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और चेयरमैन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में फतेहगंज पश्चिमी में पांच गौवंश की एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद राष्ट्रीय गौ सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया। नौबत रोड जाम करने तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और चेयरमैन ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही आश्वासन दिया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

मौके पर ही किया गया पोस्टमार्टम
हांगामा होने के बाद पुलिस ने पशु चिकित्सालय से डॉक्टरों को बुलाया। मौके पर ही सभी गौवंश का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद संघ के लोगों ने सभी गौवंश का अंतिम संस्कार भी किया। संघ का सवाल है कि ट्रक चालक को सड़क पार करते हुए पांच गौवंश दिखाई नहीं दिए। उन्होंने जानबूझकर ऐसा करने का आरोप भी लगाया है।

मुकदमा दर्ज होने के आश्वासन पर हुए शांत
हंगामें को बढ़ता देख पुलिस और चेयरमैन ने पहले तो लोगों को समझाने की कोशिश की। मगर जब उन्हें लगा कि मामला और बिगड़ सकता तो उन्होंने उस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता शांत हुए। फिलहाल पुलिस अब उस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े-

पीलीभीत: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, शिकायत पर पीटा

संबंधित समाचार