बरेली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का शुरू कराया सर्वेक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वक्फ बोर्ड की बरेली शहर समेत जनपद के तमाम हिस्सों में अचल संपत्तियां हैं। प्लॉट, मकान और आम-अमरूद के बाग आदि हैं। अक्सर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जे को लेकर विवाद भी पुलिस-प्रशासन के पास पहुंचते हैं। विवादों को खत्म करने एवं सभी संपत्तियों का ब्योरा एकत्र करने के लिए सर्वेक्षण …

बरेली, अमृत विचार। वक्फ बोर्ड की बरेली शहर समेत जनपद के तमाम हिस्सों में अचल संपत्तियां हैं। प्लॉट, मकान और आम-अमरूद के बाग आदि हैं। अक्सर वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जे को लेकर विवाद भी पुलिस-प्रशासन के पास पहुंचते हैं। विवादों को खत्म करने एवं सभी संपत्तियों का ब्योरा एकत्र करने के लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कीयाती स्कीम के तहत सर्वेक्षण कराने के लिए बरेली में सर्वेक्षक मोहम्मद सालिम बदर को नियुक्त किया गया है।

अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश में ‘कौमी वक्फ बोर्ड तरक्कीयाती स्कीम’ के तहत सर्वेक्षण कराने के निर्देश जारी किए। इसके बाद उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ में पंजीकृत संपत्तियों का सर्वेक्षण कराने का जिम्मा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को सौंपा गया। रिमोट सेंसिंग एएमयू के अंतःविषय विभाग सर्वेक्षण कार्य करेगा। इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ के पत्र एवं प्रोफेसर सादाब खुर्शीद कोऑर्डिनेटर सीडब्ल्यूसी प्रोजेक्ट के पत्र का संज्ञान लेते हुए बरेली में सर्वेक्षकों की नियुक्त की गयी।

सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ योगेश पांडेय की ओर से सर्वेक्षकों की सुरक्षा व्यवस्था और सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने के लिए वक्फ संपत्तियों के मुतवल्ली/प्रबंध समितियों को निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण कार्य के साथ संपत्तियों की जीपीएस मैपिंग भी करायी जा रही है।

संबंधित समाचार